Rewari News : हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ व प्रसाद का आयोजन

0
120
-Sundarkand Paath and Prasad organized in Hanuman Temple
सोलहराही स्थित इच्छापूर्ण चोले वाले हनुमान मंदिर में भजन सुनाते रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव।
  • ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जाएंगे राम आएंगे..’

(Rewari News) रेवाड़ी। बीती रात्रि सोलहराही स्थित प्राचीन इच्छापूर्ण चोले वाले हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ व प्रसाद का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि रेवाड़ी से नवनिर्वाचित विधायक लक्ष्मण सिंह यादव रहे। मुख्य यजमान योगराज सोनी ने अपनी पत्नी के साथ हनुमान जी की पूजा अर्चना कराई। मंदिर के पुजारी विजेंदर भारद्वाज ने पूजा संपन्न कराई। इस मौक़े पर विधायक ने अपना भजन मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जाएंगे राम आएंगे.. से सभी का मन मोह लिया और कहा कि जो आप लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया है।

मैं पाँच वर्ष तक आपकी सेवा करूँगा। इस मौक़े पर नगर परिषद चेयरमैन पूनम यादव का भी महिलाओं ने स्वागत किया गया । इस मौक़े पर एडवोकेट भूपेंद्र सिंह, सुरेन्द्र वशिष्ठ, नवलकिशोर गुप्ता, नगर पार्षद निहाल यादव, मोहनलाल, विनोद कुमार गुप्ता, रवि गुप्ता, केके जांगिड, कपूर चंद गुप्ता, आज़ाद जांगिड़, अनिल गुप्ता, बाबूराम, प्रशांत यादव, घनश्याम गुप्ता, लोकाश, जगदीश शर्मा, लव खरबंदा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान लगातार जारी