- गोठड़ा स्थित सैनिक स्कूल में वरिष्ठ व कनिष्ठ दो वर्गों में हुआ आयोजन
(Rewari News) रेवाड़ी। गोठड़ा स्थित सैनिक स्कूल में अंतर सदनीय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग के लिए वाद-विवाद का विषय ‘आधुनिक तकनीक मानव के सामाजिक संपर्क को समाप्त कर रही है तथा कनिष्ठ वर्ग के लिए विषय ‘ग्लोबल वार्मिंग के लिए औद्योगिकरण जिम्मेदार है रहे।
प्रतियोगिता के दौरान वर्गवार 12-12 प्रतिभागियों ने विषय के पक्ष-विपक्ष तथा इसके समर्थन-विरोध में अपनी दलीलें प्रस्तुत की। इस मौके पर मुख्य अतिथि शिक्षाविद व साहित्यकार रमेश चंद्र शर्मा मौजूद रहे। विद्यालय प्राचार्य कैप्टन (भारतीय नौसेना) ब्रिज किशोर ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। उपप्राचार्या विंग कमांडर सुनैना चाहार, प्रशासनिक अधिकारी मेजर जय सिंह राठौड व अध्यापक गजेंद्र सिंह चौहान भी कार्यक्रम के शामिल हुए।
प्रतियोगिता के छात्र अध्यक्ष कैडेट नीरज व कैडेट दिलखुश रहे। मंच संचालन कैडेट आकाश, कार्तिकेय सिंह दौसाद व हर्ष दायमा ने किया
प्राध्यापक मुकुट अग्रवाल, हिंदी विभागाध्यक्ष गोपाल वाशिष्ठ, व टीजीटी संस्कृत शंभु रबिदास ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में कैडेट शशिशेखर कक्षा बारहवीं, सुब्रोतो सदन, कैडेट दीपक कुमार द्विवेदी कक्षा बारहवीं, अर्जन सदन तथा कैडेट सौम्य भट्ट कक्षा ग्यारहवीं, अर्जन सदन ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कनिष्ठ वर्ग में कैडेट प्रशांत कुमार, कक्षा आठवीं, करियप्पा सदन, चिन्मय योगदीप सिंघल कक्षा सातवीं, कैडेट निश्चिंत प्रताप, कक्षा सातवी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। संयुक्त परिणामों के आधार पर सुब्रोतो सदन विजेता रहा। जबकि अर्जन सदन और करियप्पा सदन क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के छात्र अध्यक्ष कैडेट नीरज व कैडेट दिलखुश रहे। मंच संचालन कैडेट आकाश, कार्तिकेय सिंह दौसाद व हर्ष दायमा ने किया। कार्यक्रम छात्र प्रभारी कैडेट आर्यन कुमार सिंह व आर्यन रहे रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कैडेटों द्वारा लिखी वाद-विवाद सामग्री को उच्च स्तरीय बताया। साथ ही उन्होंने छात्रावस्था के अपने एनसीसी दिनों तथा जनरल थींमैया से अपनी अविस्मरणीय भेंट को भी याद किया। विद्यालय प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में बोलने और वाद-विवाद कर तार्किक क्षमता को बढ़ावा देना है।
मुख्यातिथि ने वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही प्रतियोगिता के अंत में अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलिंपियाड फाउंडेशन, नई दिल्ली की तरफ से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड प्रतियोगिता 2024 के द्वितीय राउंड तक पहुंचे 52 कैडेटों को भी स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया। अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल रेवाड़ी के कक्षा छह के छात्र कैडेट आयुष सिन्हा ने विश्व स्तर पर पांचवा स्थान प्राप्त किया है, कैडेट चंद्रकांत ने अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में क्षेत्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम पूरे विश्व में लहराया है।