Rewari News : वार्षिकोत्सव ‘पंचतत्व’ में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से किया मुग्ध

0
105
Rewari News : वार्षिकोत्सव ‘पंचतत्व’ में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से किया मुग्ध
ऋषि स्कूल के वार्षिकोत्सव में कार्यक्रमों की प्रस्तति के दौरान मौजूद विद्यार्थीगण।

(Rewari News) रेवाड़ी। दिल्ली रोड स्थित ऋषि पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव ‘पंचतत्व’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उत्सव का शुभारंभ ऋषि ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन राधेश चंद्र पाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। उन्होंने बताया कि पंचतत्व हमारे जीवन के मूल आधार हैं।

आयोजित खेल प्रतियोगितायों में विद्यालय का नाम रोशन किया

इस उत्सव में सभी तत्वों के महत्व के बारे में अनेक रंगारंग प्रस्तुतियों के द्वारा दर्शाया गया। कार्यक्रम में जिन विद्यार्थियों ने जिला स्तर और राज्य स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगितायों में विद्यालय का नाम रोशन किया और अनेक उपलब्धियों में विद्यालय का नाम रोशन किया उन्हें पुरस्कार दिए गए।

विद्यार्थियों के साथ-साथ अध्यापक और अध्यापिकाओ को भी उनके शानदार शिक्षण प्रदर्शन के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्राचार्य सावित्री यादव ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

विद्यालय के चेयरमेन राधेशचंद्र पाल और डायरेक्टर मधुबाला पाल ने विद्यालय से सम्बंधित अपनी यादों और अनुभवो को सभी के साथ साँझा किया। अध्यापको और छात्रों को वार्षिक उत्सव की शानदार प्रस्तुति के लिए बधाई दी। उन्होंने अभिभावकों को भी अपने बच्चों को प्रोत्साहित एवम भविष्य में योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें : Highways Toll Tax : सरकार ने टोल टैक्स को लेकर उठाया अहम कदम, मिलेगी छूट