(Rewari News) रेवाड़ी। जिला मुख्यालय स्थित किशनलाल पब्लिक कॉलेज के रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत एचआईवी एड्स जागरूकता अभियान के निमित्त सेमिनार आयोजित किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता ने बताया कि एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता अभियान में नेशनल टोल फ्री हेल्पलाइन न. 1097 और नैको एड्स ऐप बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। रेड रिबन क्लब की प्रभारी डॉ. किरण बाला तथा डॉ. दिव्या ने एक ओर जहाँ सेमिनार में एचआईवी एड्स के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया वहीं, डॉ दिव्या ने नेशनल टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1097 तथा नैको एड्स एप के बारे में भी विस्तार से समझाया।
केएलपी कॉलेज प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष रिपुदमन गुप्ता, उपाध्यक्ष संदीप खंडेलवाल, महासचिव अरविंद गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष श्रीमती ऊषा रुस्तगी ने समस्त रेड रिबन क्लब को इस आयोजन के लिए बधाई दी।इस अवसर पर महाविद्यालय के टीचिंग स्टाफ के सदस्य डॉ. मेघना शर्मा, गवर्नमेंट कॉलेज वूमेन रेवाड़ी से डॉ. सुनील कुमार, डॉ. विकास पोपली तथा नॉन टीचिंग स्टाफ के सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Rewari News : उद्योगपति संजय डाटा हरियाणा भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सदस्य बने