- केएलपी कॉलेज में साप्ताहिक भू स्थानिक प्रौद्योगिकियों पर आयोजित कार्यशाला का हुआ आगाज
(Rewari News) रेवाड़ी। जिला मुख्यालय स्थित किशनलाल पब्लिक कॉलेज के एमएससी भूगोल विभाग ने स्काईलाइन इंस्टीट्यूट ऑफ जियोइन्फॉर्मेटिक्स, रोहतक के सहयोग से भू-स्थानिक प्रौद्योगिकियों पर साप्ताहिक कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।महाविद्यालय की प्राचार्य डा. कविता गुप्ता और एमएससी भूगोल समन्वयक डा. किरण बाला ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि शिक्षार्थियों को तकनीकी कार्यप्रणाली और व्यावहारिक अनुप्रयोगों का अनुभव प्रदान करते हुए यह कार्यशाला उनके तकनीकी कौशल को उन्नत करने में सहायक सिद्ध होगी।
एमसीसी भूगोल समन्वयक डॉ. किरण बाला ने बताया कि कार्यशाला के पहले दिन स्काईलाइन इंस्टीट्यूट ऑफ जियोइन्फॉर्मेटिक्स के शैक्षिक प्रबंधक अजय देशवाल और दस वर्षीय अनुभवी जियोइन्फॉर्मेटिक्स विशेषज्ञ राकेश चौहान ने प्रतिभागियों को भू-संदर्भण की प्रक्रिया, गूगल अर्थ सॉफ्टवेयर का उपयोग और सॉफ़्टवेयर की स्थापना से परिचित कराया गया। साथ ही विशेषज्ञों ने भू स्थानिक प्रौद्योगिकियों का भविष्य, ड्रोन तकनीक, जियोइन्फॉर्मेटिक्स में करियर की संभावनाओं और इस क्षेत्र में हो रहे अद्यतनों पर चर्चा की।
सत्र में भू-स्थानिक प्रौद्योगिकियों का गहन अध्ययन करते हुए एमएससी स्तर के पाठ्यक्रम के महत्वपूर्ण हिस्सों को कवर किया गया। कार्यशाला ने न केवल छात्रों के बीच भू.स्थानिक तकनीकों की समझ विकसित की, बल्कि तकनीकी विशेषज्ञता को बढ़ावा देने में भी मदद की।कार्यशाला के दूसरे दिन विशेषज्ञों ने जिओ डेटाबेस जेनरेशन, वेक्टराइजेशन, नॉन स्पेशल जॉइनिंग सहित एडिटिंग और क्लीनिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों के बारे में विस्तार से बताया और सॉफ्टवेयर में उनकी कार्यप्रणाली से अवगत कराया। इस मौके पर संगीता यादव, डॉ. रेखा शर्मा, डा. रीना रानी समेत शिक्षकगण और प्रयोगशाला स्टाफ मौजूद रहे।
Rewari News : माई भारत स्वयंसेवकों ने पुलिस के साथ मिलकर लोगों को सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक किया