(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव बिसोहा स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में वीरवार को स्कूल प्रबंधन समिति एवं विद्यालय की ओर से अध्यापक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन में संकुल प्रभारी एवं प्राचार्या उमा यादव विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस अवसर विद्यालय की ओर से गत सत्र में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

विद्यालय प्रभारी रामकिशन यादव ने संकुल प्रभारी एवं सभी उपस्थितों को विद्यालय के नामांकन अभियान की जानकारी दी । संकुल प्रभारी उमा यादव ने विद्यालय प्रभारी के प्रयासों की सराहना की। गांव के सरपंच राधेश्याम ने विद्यालय हित में हमेशा तत्पर रहने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।इस मौके पर एसएमसी प्रधान नरेश कुमार, उप प्रधान ममता, सुरेश, विनोद, शिक्षिका सुमित्रा यादव, रामनिवास, संगीता यादव, प्रदीप, छत्रपाल, सविता आदि मौजूद रहे।

Rewari News : केएलपी कॉलेज में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन