(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की कृषि संकाय के करीब 50 विद्यार्थियों ने महेंद्रगढ़ जिले के गांव सुंदरह स्थित एकीकृत बागवानी विकास केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण कर कृषि तकनीकों बहुआयामी जानकारी ली।उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के कृषि प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि एनएसक्यूएफ के माध्यम से मासिक शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत विद्यार्थियों ने केंद्र पर पॉलीहाउसए वर्मीकल्चरए मशरूम खेतीए ड्रिप इरीगेशनए नेट हाउस तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली।
इस दौरान विद्यार्थियों ने बागवानी फसलों जैसे ड्रैगन फ्रूट, आम, नींबू, संतरा आदि की पैदावार तथा किस्मों की जानकारी भी ली। केंद्र से जुड़े परियोजना अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञ डा. नेहा यादव तथा बागवानी विशेषज्ञ डॉ. अंकुश यादव ने संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को देते हुए कृषि क्षेत्र में रोजगार की जानकारी भी दी। वरिष्ठ प्राध्यापक हरीश कुमार ने केंद्र के सभी विशेषज्ञों का आभार ज्ञापित किया।