(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव करावरा मानकपुर स्थित दी हैरीटेज ग्लेक्सी इंटरनेश्नल स्कूल स्टॉफ व विद्यार्थियों ने हर-घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली। देशभक्ति के नारों के साथ निकाली गई इस यात्रा से माहौल पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंग गया।स्कूल के डायरेक्टर एडवोकेट निशांत यादव व कमल यादव ने यात्रा को रवाना करते हुए अगुवाई की। गांव करावरा के सरपंच नरेश पंच, आशियाकी सरपंच आदि ने भी यात्रा में सहभागिता की।

स्कूल प्राचार्या रश्मि यादव तथा सभी स्टॉफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने हाथों तिरंगा लेकर देशभक्ति से ओतप्रोत जोरदार नारे भी लगाए। यात्रा के दौरान गांव चांदावास के शहीद हरीसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं शहीद की माता हस्ती देवी तथा शहीद विरांगना गुड्डी देवी का सम्मान भी किया।इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर एडवोकेट निशांत यादव व कमल यादव ने कहा कि देशभर में चलाया जा रहा तिरंगा अभियान एक सार्थक पहल है। इस अभियान के माध्यम से एक ओर जहां देशभक्ति की लो हर दिल में जलाने का कार्य किया जा रहा है, वहीं देश को आजादी दिलाने में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तिरंगा यात्रा में स्टॉफ सदस्यों व विद्यार्थियों के साथ-साथ ग्रामीणों का जोश भी देखते ही बनता था।