Rewari News : विद्यार्थियों ने एक स्वर में ‘मै कूड़ा नहीं फैलाऊंगा…’ का लिया संकल्प

0
104
Students took a pledge in one voice 'I will not litter...'
कचरा नहीं फैलाने की शपथ लेते विद्यार्थी।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला प्रशासन की ओर से हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायतों में डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जो 15 अगस्त तक जारी रहेगा।

राजकीय उच्च विद्यालय जैतपुर में विद्यार्थियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई

विशेष स्वच्छता अभियान के तहत गुरूवार को पीएम श्री राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय बावल व राजकीय मिडल स्कूल कमालपुर, जीएसएसएस रामगढ़ भगवानपुर, राजकीय उच्च विद्यालय जैतपुर में विद्यार्थियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने एक स्वर में ‘मै कूड़ा नहीं फैलाऊंगा…’ का संकल्प लिया तथा अन्य लोगों को भी स्वच्छता बारे जागरूक करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता टीम नागरिकों को स्वच्छता का पाठ पढ़ा रही है। प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को हैंड वॉश प्रक्रिया के बारे में हाथ कैसे धोएं, कब-कब धोएं बारे जानकारी देने के साथ-साथ विद्यालयों में शौचालयों सहित विद्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने व हाथ धोने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

सीईओ जिला परिषद एवं एसडीएम रेवाड़ी विकास यादव ने कहा कि राष्टï्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें और इस सपने को साकार बनाएं। वर्तमान समय में स्वच्छता हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है। यह समय भारत वर्ष के लिए बदलाव का समय है, बदलाव के इस दौर में यदि हम स्वच्छता के क्षेत्र में पीछे रह गए तो आर्थिक उन्नति का कोई महत्व नहीं रह जाएगा। साथ ही हमें इसे एक बड़े स्तर पर भी देखने की जरूरत है ताकि हमारे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। साफ-सफाई केवल सफाई कर्मचारियों की ही जिम्मेदारी नहीं है, यह हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि हम अपने शहर और गांवों को साफ और सुरक्षित रखें।