Rewari News : शतरंज एवं राखी मेकिंग में विद्यार्थियों ने दिखाए जौहर

0
77
Students showed their skills in chess and Rakhi making
प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करता स्कूल प्रबंधन व स्टॉफ।

(Rewari News) रेवाड़ी। पटोदी रोड़ स्थित यदुवंशी शिक्षा निकेतन में ब्लॉक स्तरीय चैस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले की 19 टीमों ने भाग लिया। ब्लॉक स्तरीय खेलों का शुभाारंभ 16 अगस्त से शुरू हो चुका ह। विद्यालय की डीन मुकेश यादव व प्रचार्य राकेश कौशिक ने खेलों का उद्घाटन किया। इस चैस प्रतियोगिता में लगभग 300 विद्यार्थियों  ने भाग लिया। इसी कड़ी में आने वाले रक्षा बंधन को मनाते हुए स्कूल में राखी बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें कक्षा 2 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर गत दिनों हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के पुरस्कारों का भी वितरण किया गया। स्कूल चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और भविष्य में भी इसी प्रकार प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया।