(Rewari News)रेवाड़ी। दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में राज इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के लिए अनेक प्रकार की गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। पाँच दिन तक मनाए गए इस उत्सव में नाट्य, नृत्य व संगीत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रमों के द्वारा धनतेरस का महत्व, गोवर्धन पर्वत की महिमा, भैया दूज का महत्व और दीपावली को मनाने से जुडी सारी बातों को विस्तारपूर्वक समझाया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने दीया डेकोरेशन, रंगोली, थाली सजावट, मटका डेकोरेशन आदि जैसी अनेक गतिविधियों में भाग लिया।
कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने श्री राम और सीता की अनूठी कथा की मनमोहक झलकियाँ प्रस्तुत की। वहीं कक्षा नौवीं-दसवीं के छात्रों ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। इस शुभ अवसर पर स्कूल में रंगोली और कक्षा सजावट की भी अनेक प्रतियोगिताएँ की गई। कक्षा पहली.दूसरी के बच्चों ने अपने मधुर गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर चेयरमैन राजेंद्र सैनी, निदेशक नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी, हेमंत सैनी और प्राचार्य कुलदीप जांगिड ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। स्कूल प्रबंधन समिति ने सभी अध्यापकों एवं कर्मचारियों को उपहार व मिठाइयाँ भेंट की।
यह भी पढ़ें : Rewari News : सैनिक स्कूल की शैक्षणिक, प्रशासनिक, नवनिर्माण व लेखा संबंधी गतिविधियों पर की विस्तृत चर्चा