Rewari News : तीज फेस्ट एक्सपो के माध्यम से विद्यार्थियों ने उद्यमिता कौशल का किया प्रदर्शन

0
62
Students showcased entrepreneurship skills through Teej Fest Expo
राज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित एक्सपो के दौरान मौजूद स्टॉफ व विद्यार्थी।

(Rewari News) रेवाड़ी। कोनसीवास रोड़ स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 8 के इंटरप्रेन्योर सेक्शन के छात्रों ने तीज फेस्ट एक्सपो का आयोजन किया, 6 अगस्त तक चलेगा। एक्सपो के माध्यम से छात्रों ने अपने उद्यमिता कौशल का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में छात्रों ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स लगाए।

जिनमें खाद्य पदार्थ, खेल और काइट्स शामिल रहे। छात्रों ने इस एक्सपो के माध्यम से न केवल अपने व्यावसायिक विचारों को साकार किया, बल्कि एक सजीव उद्यमिता के अनुभव का भी आनंद लिया। एक्सपो में भाग लेने वाले छात्रों ने विभिन्न उत्पादों और सेवाओं के माध्यम से अपनी सृजनात्मकता और व्यापारिक समझ का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। तीज फेस्ट एक्सपो के दौरान छात्रों ने पारंपरिक और आधुनिक तत्वों को मिलाकर एक अनोखा अनुभव प्रदान किया। खाद्य पदार्थों के स्टॉल्स में घर के बने व्यंजनों की खुशबू और स्वाद ने दर्शकों को आकर्षित किया, वहीं खेलों और पतंगों के स्टॉल्स ने सभी आयु वर्ग के लोगों का ध्यान खींचा। स्कूल के चेयरमैन राजेंदर सैनी ने अध्यापकों और छात्रों के इस प्रयास की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी ऐसे नवाचारी कार्यों के लिए प्रेरित किया।