Rewari News : फूड फेस्टा एक्सपो में विद्यार्थियों ने बनाए जायकेदार व्यंजन

0
107
Students prepared delicious dishes in Food Festa Expo
राज इंटरनेश्नल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में अपने बनाए हुए व्यंजनों के साथ विद्यार्थी।

(Rewari News) रेवाड़ी। राज इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 6 के इंटरप्रेन्योर वर्ग के छात्रों ने अपने उद्यमिता कौशल का प्रदर्शन करते हुए फूड फेस्टा एक्सपो का आयोजन किया। इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल्स लगाए, जहाँ उन्होंने अपने हाथों से बनाए गए स्वादिष्ट और विविध प्रकार के व्यंजनों को प्रस्तुत किया।

आस्था कुंज के बच्चों ने भी इस आयोजन में हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता और व्यापारिक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने स्टॉल्स लगाए। उनके व्यंजनों ने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का दिल जीत लिया। बच्चों की मेहनत और सृजनात्मकता इस एक्सपो में सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रही और लोगों ने उनके प्रयास की जमकर सराहना की।

कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के चेयरमैन राजेन्द्र सैनी ने बच्चों की इस पहल की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य में भी इसी तरह के नवाचारी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में उद्यमिता के गुण विकसित होते हैं, जो भविष्य में उन्हें सफल उद्यमी बनने के मार्ग पर अग्रसर करेंगे। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों और अभिभावकों ने भी बच्चों के इस अनूठे प्रयास की सराहना की।

ये भी पढ़ें : Rewari News : सांग सम्राट मास्टर नेकीराम को जयंती पर किया याद

ये भी पढ़ें : Rewari News : थ्री लेयर सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूमों में रखी गई ईवीएम मशीनें