(Rewari News) रेवाड़ी। कोनसीवास रोड़ स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने जनवरी में हुई जेईई मेंस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। इस परीक्षा में राजियंस मितुल, विवेक, निहाल, सुरभी, कुशाग्र, आशु, आर्यन, हर्षप्रीत, जिया, रूपेश, पलक, तम्मना और अमन ने बेहतरीन अंकों के साथ उत्कृष्ट स्थान हासिल किया। सफल विद्यार्थियों का स्कूल में सम्मान किया गया।

राजियंस मितुल ने 99.1 प्रशनटाइल के साथ विशेष उपलब्धि हासिल कर अपने परिजनों के साथ-साथ स्कूल का भी नाम रोशन किया है। स्कूल चेयरमैन राजेंद्र सैनी ने सभी विद्यार्थियों को उनकी इस उपलब्धि के लिए व सभी गुरुओं और अभिभावकों को उनके निरंतर समर्थन और सहयोग के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें देश भर में अपनी पहचान बनाने की प्रेरणा दी।

उन्होंने बताया कि स्कूल के सभी छात्र हमेशा सामान्यता से ऊपर उठकर अद्वितीय उत्कृष्टता के लिए प्रयास करते हैं। स्कूल निदेशक नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी, हेमंत सैनी, जयश्री सैनी व अनु सैनी और प्राचार्य कुलदीप जांगिड़ ने सभी होनहार विद्यार्थियों और शिक्षक सुमित, मनीष, अभिषेक, बिमलेश, आरएस राठौर, नवीन अदलखा, आनंद और दीपक को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

Rewari News : चोरों को पकडऩे की मांग को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन