Rewari News : माउंट हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम

0
98
Students of Mount Heritage International School hoisted the flag
विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित करता स्कूल प्रबंधन व स्टॉफ।

(Rewari News) रेवाड़ी। दिल्ली रोड़ स्थित माउंट हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा नेहल ने सीबीएसई राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक और सीबीएसई राष्ट्रीय स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कांस्य पदक अर्जित करके अपने माता-पिता, स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया। इसके अलावा चवन जाखड़ को राज्य स्तर पर उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद सीबीएसई राष्ट्रीय स्तर के कलात्मक योग के लिए चुना गया है।

रोहित जाखड़ ने राज्य स्तर पर अपनी जीत के बाद राष्ट्रीय स्तर की रिदमिक योग प्रतियोगिता में भी स्थान हासिल किया है। विद्यालय के अध्यक्ष प्रवीण गोयल, प्रबंधन निदेशक सुनीता गोयल, मानद निदेशक तारुषी गोयल, संचालन निदेशक प्रतीक गोयल, प्राचार्य समर भारद्वाज और वरिष्ठ समन्वयक रोहित जांगिड़ ने छात्रों को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें : Rewari News : ध्यान एवं प्रार्थना सहित स्वयं सेवकों ने इंडोर व आउटडोर खेलों में की शिरकत