Rewari News : तीन महोत्सव में पतंगे बना विद्यार्थियों ने उठाया झूलों का लुत्फ

0
128
Students made kites and enjoyed the swings in three festivals.
राज इंटरनेशनल स्कूल मेें आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते विद्यार्थी।

(Rewari News) रेवाड़ी। तीज पर्व के उपलक्ष्य में राज इंटरनेशनल स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने रंग-बिरंगी पतंगे बनाई तथा झूले का आनंद भी लिया।हरियाली तीज के अवसर पर बच्चे हरे परिधानों में विद्यालय आए। कक्षा प्री नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों ने नृत्य और संगीत के द्वारा तीज उत्सव धूमधाम से मनाया। बच्चों ने इस अवसर पर घेवर से एक दूसरे का व अध्यापकों का मुँह मीठा करवाया।

सभी बच्चों ने एंटरप्रेन्योर सेक्शन के बच्चों द्वारा लगाए गए तीज फेस्ट एक्सपो के स्टॉल्स का आनंद लिया। कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया और मनमोहक रचनाएँ प्रस्तुत की।स्कूल चेयरमैन राजेन्द्र सैनी एवं निदेशक नवीन सैनी, जितेन्द्र सैनी और हेमंत सैनी ने सभी बच्चों व अध्यापकों को तीज महोत्सव की बधाई देते हुए शुभकामनाएँ दी तथा बच्चों को सावधानी से पतंग बाजी करने का आह्वान भी किया। प्राचार्य कुलदीप जांगिड ने तीज के शुभ अवसर पर छात्रों को पतंग की भांति शिक्षा मे भी ऊँची उड़ान भरने की प्रेरणा दी।