(Rewari News) रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा कुलपति प्रोफेसर जेपी यादव की अध्यक्षता एवं यूथ रेड क्रॉस को-ऑर्डिनेटर डा. समृद्धि के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर में रोड़ सुरक्षा जागरूकता रैली और वल्र्ड डायबिटीज दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें विश्वविद्यालय के स्टाफ व छात्र-छात्राओं को अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया।
इस रैली के माध्यम से युवाओं को वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया गया
यूथ रेड क्रॉस काउंसलर पवन कुमार व काउंसलर डा. जसविंदर सिंह ने बताया कि इस मौसम में बढ़ते कोहरे और गाड़ी या बाइक चलाते हुए बरती गई लापरवाही दुर्घटना को अंजाम देती है। इस रैली के माध्यम से युवाओं को वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया गया। रैली के साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में रक्तचाप व मधुमेह स्वास्थ्य चेकअप कैंप का आयोजन भी किया गया। जिसमें डॉक्टर अंकुश, डॉक्टर रितु मलिक, डॉक्टर करनजीत कौर ने छात्र.छात्राओं व स्टाफ का हेल्थ चेकअप किया तथा डॉक्टर ने मधुमेह के लक्षण और उससे बचाव के तौर तरीके बताएं।
कुलपति प्रोफेसर जेपी यादव ने यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा समय-समय पर आयोजित अनेकों गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए बताया कि आज रक्तचाप एवं मधुमेह पूरे विश्व में एक महामारी के रूप में फैल रही है। हमारे देश भारत में इसके रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसलिए 40 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को समय.समय पर अपनी जांच करवा कर सही इलाज लेना चाहिए। मंच संचालन काउंसलर डा. भारती ने किया। इस अवसर पर डॉ. अर्चना यादव, डा. मुकेश कुमार, डा. विकास बत्रा, डॉ. जागीर नगर, डा. देवेंद्र, डॉ. सुशांत व यूथ रेड क्रॉस इकाई के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :Rewari News : नेश्नल जिम्मानिस्टिक चंैपियनशिप के लिए आठ खिलाडिय़ों का हुआ चयन