Rewari News : विद्यार्थियों ने राम-रावण युद्ध का किया मनमोहक चित्रण

0
109
Students made a beautiful depiction of the Ram-Ravana war
वीआईपी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देते विद्यार्थी।

(Rewari News) रेवाड़ी। बाईपास स्थित वीआईपी स्कूल में विजय दशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने राम-रावण युद्ध का अपने अभिनय द्वारा मनमोहक चित्रण कर रावण दहन भी किया।

स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर डाक्टर ऊषा यादव ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन चरित्र की जानकारी दी। इस दौरान छात्रों ने डांडिया नृत्य कर माँ दुर्गा की उपासना भी की।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने मिलकर राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, विभीषण, सुग्रीव, जामवंत, रावण, कुंभकरण, मेघनाथ आदि के अभिनय में राम-रावण युद्ध के दृश्य दिखाएं तथा अंत में लंका के भेदी विभीषण के कहने पर भगवान राम ने रावण की नाभि में अग्नि बाण चलाकर उसे धराशायी किया। स्कूल प्राचार्य नवीन कुमार ने बुराई पर अच्छाई के प्रतीक दशहरा पर्व की सभी बधाई दी। मुख्य अतिथि एडवोकट नवदीप लांबा ने राम-लक्ष्मण को तिलक कर कार्यक्रम की शुरुआत कराई। इस दौरान समस्त स्टॉफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आकाश मार्ग से संजीवनी बूटी लाने के हैरतंगेज दृश्य ने उपस्तिथि को किया रोमांचित