Rewari News : विद्यार्थियों को उद्योग में प्रचलित नई तकनीकी शिक्षा और रोजगार के अवसरों की जानकारी

0
84
Rewari News Students get information about new technical education and employment opportunities prevalent in the industry.
आईजीयु में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर मौजूद अतिथि एवं स्टॉफ सदस्यगण।
  • आईजीयु में शिक्षा एवं बिग डेटा एनालिटिक्स विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

(Rewari News) रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग में शिक्षा एवं बिग डेटा एनालिटिक्स विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया। जिसमें विशेषज्ञ डा. राजीव रतन शाह और मिस्टर राज रहे।डॉ. राजीव रतन शाह, एसोसिएट प्रोफेसरए आईआईटी दिल्ली ने वीडियो डबिंग और अलग-अलग मशीन टूल्स और न्यूरल नेटवर्क की बारीकियों के बारे में शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को बताया ताकि वह अपना रिसर्च कार्य आगे बढ़ा सके।

समापन सत्र में मुख्य अतिथि और वक्ता डॉ. सुमित गोयल, इंफोसिस के डायरेक्टर ने अपना वक्तव्य पेश किया और उद्योग में प्रचलित नई तकनीकी शिक्षा और रोजगार के अवसरों की जानकारी विद्यार्थियों को दी।कुलसचिव प्रोफेसर तेज सिंह ने कंप्यूटर साइंस विभाग और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा की यह दो दिवसीय कार्यशाला विश्वविद्यालय में होने वाले प्रौद्योगिकी में प्रगति, शोध कार्य और शैक्षणिक परिवर्तन में बहुत सहायक सिद्ध होगी।

इस दौरान प्रोफेसर सविता श्योराण ने समस्त कॉन्फ्रेंस और वर्कशॉप का विस्तृत ब्यौरा दिया। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सतिंदर बल गुप्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। मंच संचालन डा. रीना हुड्डा ने किया। कार्यशाला की अन्य जिम्मेदारियों का निर्वहन डा. अजय कुमार, डा. शिवानी, डा. पूजा, जोगेंद्र, प्रशांत द्वारा किया गया। तकनीकी पहलुओं पर विजय कुमार, योगेश, विकास ललित, प्रदीप रंगा का सहयोग रहा।

Rewari News : समाधान शिविर में एडीसी ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश