Rewari News : विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने किया वैज्ञानिक क्षमताओं का प्रदर्शन

0
124
Students demonstrated their scientific abilities in the science exhibition
राज इंटरनेश्नल स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करते अतिथिगण व अन्य

(Rewari News) रेवाड़ी। कोनसीवास रोड़ स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने अपनी वैज्ञानिक क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया। इस आयोजन में 70 से अधिक प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए। जिनमें इको फ्रेंडली सिटी, चंद्रयान-3, स्मार्ट शूज, 3डी-होलोग्राम, वर्किंग रोबोट, ह्यूमन हार्ट, हाइड्रोपावर प्लांट, सोलर सिस्टम, स्मार्ट ब्रिज, इलेक्ट्रिक सर्किट और एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित प्रोजेक्ट भी शामिल थे। एआई प्रोजेक्ट्स में स्मार्ट चैटबॉट्स और स्वचालित सिस्टम जैसे इनोवेटिव आइडियाज शामिल थे। जिनसे बच्चों की उन्नत तकनीकी समझ प्रदर्शित हुई।

इस प्रदर्शनी को सफल बनाने में निधि सैनी के साथ-साथ एआई शिक्षक बलराम सिंह और साइंस शिक्षकों विनेश, कोमल, प्रवेश, सुजाता, मोनिका और अमृता का प्रमुख योगदान रहा। इन सभी शिक्षकों ने बच्चों को प्रोजेक्ट तैयार करने में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में स्कूल निदेशक नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी, हेमंत सैनी एवं जयश्री सैनी उपस्थित रहे। नवीन सैनी ने इस तरह के आयोजनों को बच्चों के आत्मविश्वास और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया, जबकि अभिभावकों ने इसे स्कूल की एक उत्कृष्ट पहल के रूप में सराहा।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : शपथ ग्रहण समारोह के लिए जाएंगी 120 से अधिक बसें, यात्रियों को होगी परेशानी