(Rewari News) रेवाड़ी। कोनसीवास रोड़ स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में दीवाली के उपलक्ष्य में एक अनोखी पहल करते हुए स्कूल की आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने तीन दिन के लिए अपने-अपने स्टॉल्स लगाकर अपने उद्यमिता कौशल का प्रदर्शन किया। इन युवा एंटरप्रेन्योर्स ने दीवाली के सजावटी सामान, गिफ्ट आइटम्सए और विभिन्न क्राफ्ट्स बेचे।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में व्यापारिक कौशल का विकास करना था। स्टॉल्स के माध्यम से बच्चों ने न केवल अपने उत्पादों को बेचा बल्कि मार्केटिंग और ग्राहक-संवाद का भी अनुभव प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने बिक्री, प्रोडक्ट प्रजेंटेशन और ग्राहकों से बातचीत करना सीखा। इस तीन दिवसीय आयोजन में छात्रों ने अपने उद्यमिता के गुणों को निखारने का मौका पाया और अपने आत्मविश्वास में वृद्धि की।

स्कूल के निदेशक नवीन सैनी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मनिर्भरता और नेतृत्व के गुण विकसित होते हैं। यह कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए एक सीखने का अनुभव था, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी गर्व का पल रहा।

यह भी पढ़ें : Rewari News : दंगा निरोधक गतिविधियों पर काबू पाने व भीड़ को तितर-बितर करने का दिया गया प्रशिक्षण