Rewari News : छात्रों व अभिभावकों को उद्यमशीलता के महत्व से कराया परिचत

0
98
Students and parents were introduced to the importance of entrepreneurship
राज इंटरनेश्नल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद अतिथिगण, स्कूल प्रबंधन व स्टॉफ सदस्य।

(Rewari News) रेवाड़ी। कोनसीवास रोड़ स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में उद्यमिता परामर्श सत्र का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य छात्रों और अभिभावकों को उद्यमशीलता के महत्व से परिचित कराना और युवा पीढ़ी में नवाचार एवं नेतृत्व के गुणों को विकसित करना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योगपति रिपुदमन गुप्ता ने अपने अनुभव और विचारों से सभी को लाभान्वित किया। विशेष अतिथि राकेश गर्ग, राजेंद्र सिंघल और रमेश सचदेवा ने भी अपने प्रेरक विचार साझा किए और छात्रों को उद्यमिता के क्षेत्र में कदम रखने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के चेयरमैन राजेन्द्र सैनी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उद्यमिता को शिक्षा का एक अनिवार्य अंग बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। स्कूल के निदेशक नवीन सैनी ने छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में नवाचार और उद्यमशीलता केवल करियर विकल्प नहीं हैं, बल्कि एक मानसिकता हैं। जो समाज और देश के विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। कार्यक्रम का संचालन निशा यादव ने किया। अंत में विद्यालय चेयरमैन ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और छात्रों का धन्यवाद व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें : Rewari News : शतरंज में अगम, आदित्य, गितेंद्र व कशिश बने विजेता