Rewari News : हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने पर होगी सख्त कानूनी कार्यवाही : एसपी

0
167
Strict legal proceedings will be on uploading photos with weapons: SP
एसपी गौरव राजपुरोहित।

(Rewari News ) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने कहा कि आमतौर पर एक-दूसरे के देखा-देखी कई युवा हथियार लेकर उसे लहराते हुए अलग-अलग पोज में फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं। जिससे समाज में गलत संदेश जाता है तथा समाज में अपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है। इस प्रकार का गैरकानूनी कार्य करने में जिस व्यक्ति का हथियार होता है और जो फोटो अपलोड करता है, वह दोनों ही दोषी होंगे। अधिकतर मामले हर्ष फायरिंग से जुड़े होते हैं जो कि गैर कानूनी है। हर्ष फायरिंग करने वालों के विरुद्ध रेवाड़ी पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग पर पुलिस की पैनी नजर है।

पुलिस अधीक्षक ने आम जनता को जागरूक करते हुए निर्देश दिए कि कोई भी लाइसेंसशुदा हथियार धारक अपने हथियारों को किसी भी अन्य व्यक्ति को न सौपें तथा किसी भी व्यक्ति के द्वारा इस प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन नहीं किया जा सकता। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी और हथियार का लाइसेंस रद्द किया जाएगा। यह एक बहुत ही गलत प्रवृत्ति है। इससे युवा वर्ग को भ्रमित होकर पथभ्रष्ट होने की संभावना बनी रहती है।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : हिंदू कन्या महाविद्यालय की एनसीसी छात्राएं प्रश्नोत्तरी व निबंध लेखन प्रतियोगिता में रही प्रथम

 यह भी पढ़ें: Jind News : बारिश के 24 घंटे के बाद भी नहीं हुई पानी की निकासी

 यह भी पढ़ें: Jind News : केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना फौज को कमजोर करने वाली योजना : बृजेंद्र सिंह