Rewari News : खेत छोड़ किसान सडक़ों पर न बैठे, इसके लिए बनानी होगी रणनीति : तेवतिया

0
138
Strategy will have to be made to ensure that farmers do not leave their fields and sit on the roads Tewatiya
भाकियू चढुनी प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत करतीं यूनियन पदाधिकारी व किसान।
  • भाकियू चढुनी की बैठक में पहुंची यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष आयुषी सिंधु तेवतिया

(Rewari News) रेवाड़ी। स्थानीय नई अनाज मंडी स्थित किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन चढुनी की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष समय सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष आयुषी सिंधु तेवतिया बतौर मुख्य अतिथि शमिल हुई।बैठक में पहुंचने पर यूनियन प्रदेशाध्यक्ष आयुषी सिंधु तेवतिया का फूलमालाओं व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए आयुषी सिंधु ने कहा कि किसानों के प्रतिनिधिमंडल का मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी से मुलाकात करना किसानों की बड़ी जीत है।

उन्होंने कहा कि किसा खेतों को छोडक़र सडक़ों पर न बैठे, इसके लिए रणनीति बनानी होगी और कड़े निर्णय लेने होंगे। जिसके लिए भाकियू चढुनी सदैव प्रयासरत रहेगी। एसवाईएल के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सतलुज यमुना लिंक नहर का पानी दक्षिण हरियाणा का हक है, जो उन्हें मिलना चाहिए। उन्हों किसान नेता डल्लेवाल के लगातार बिगड़ते स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार को उनकी जरा भी फ्रिक है तो बातचीत के माध्यम से बीच का कोई रास्ता निकाले। सभी डल्लेवाल के साथ है तथा लोगों की दुआएं भी उनके साथ हैं।

किसानों के हितों को लेकर भाकियू चढुनी का संघर्ष सदैव जारी रहेगा। इस मौके पर काफी संख्या में किसान व पदाधिकारी मौजूद रहे

उन्होंने ओलावृष्टि से खराब हुई किसानों की फसल की जल्द गिरदावरी कराकर जल्द मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि किसानों की माली हालत को सुधारने की दिशा में सरकार की ओर से बड़े कदम उठाने चाहिए। बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष समय सिंह ने कहा कि संगठन की ओर से किसानों की मांगों को लगातार उठाया जाता रहा है। धरना-प्रदर्शन से लेकर तालाबंदी किए जाने तक वे पीछे नहीं रहे हैं। लेकिन सरकार विशेषकर इस क्षेत्र के किसानों के साथ दोगला व्यवहार कर रही है। किसानों के हितों को लेकर भाकियू चढुनी का संघर्ष सदैव जारी रहेगा। इस मौके पर काफी संख्या में किसान व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Rewari News : बैंक में चोरी करने वाले गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार, एक यूपी पुलिस का है हैस्ट्रिशीटर