Rewari News : संत नामदेव की प्रदेश स्तरीय जयंती समारोह 2 को चंडीगढ़ में : सतबीर वर्मा

0
190
State level birth anniversary celebration of Sant Namdev in Chandigarh on 2nd: Satbir Verma
संत नामदेव जयंती समारोह का निमंत्रण देने रेवाड़ी पहुंचे पूर्व चेयरमैन का स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित करते समाजबंधु।

(Rewari News) रेवाड़ी। आगामी दो अगस्त को चंडीगढ़ में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के मुख्यातिथ्य में होने वाले संत नामदेव जयंती समारोह का निमंत्रण देने के लिए सोमवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सदस्य, नामदेव सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा रेवाडी पहुंचे। रामपुरा मोड़ कुतुबपुर में आयोजित कार्यक्रम में समाजबंधुओं ने अधिक से अधिक संख्या में चंडीगढ़ पहुंचने का भरोसा दिलाया।

रेवाड़ी पहुंचने पर भारतीय रोहिल्ला राजपूत क्षत्रिय संघ के राष्ट्रीय महासचिव रमेश रोहिल्ला तथा राष्ट्रीय सहसचिव मुकेश रोहिल्ला की अगुवाई में समाजबंधुओं ने पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा का फूलमालाओं, पगड़ी तथा स्मृति चिह्न प्रदान कर जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार एक ओर जहां पूरे प्रदेश का समान विकास करा रही है, वहीं सभी संत-महात्मा की जयंती प्रदेश स्तर पर आयोजित कराकर सभी बिरादरियों को पूरा मान-सम्मान देने का भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा की अगुवाई में पिछड़ा वर्ग को उनका वाजिब हक प्रदेश सरकार देने का कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि रोहिल्ला समाज पूरी तरह एकजुटता के अभाव में अपने हकों से महरूम रहा है। इसलिए समाज को एकजुट कर यथासंभव हक दिलाने के लिए वे मजबूती से कार्य कर रहे हैं। पूर्व चेयरमैन ने सभी समाजबंधुओं को चंडीगढ़ पहुंचने का निमंत्रण देते हुए कहा कि चंडीगढ़ में होने वाले प्रदेश स्तरीय आयोजन को लेकर वे पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं।

इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष विजय सिंह रोहिल्ला ने मुख्य अतिथि सहित सभी का कार्यक्रम में पहुंचने पर शाब्दिक अभिनंदन किया। जिला संरक्षक नरेंद्र रोहिल्ला ने रेवाड़ी में किसी चौक का नाम महाराजा रणबीर सिंह रोहिल्ला के नाम पर किए जाने तथा समाज की धर्मशाला-छात्रावास के लिए जमीन उपलब्ध कराए जाने संबंधी मांगे रखी। इस अवसर पर सभी समाजबंधुओं ने अधिक से अधिक संख्या में चंडीगढ़ पहुंचने का विश्वास दिलाया। संघ के राष्ट्रीय महासिचव रमेश कुमार रोहिल्ला ने मुख्य अतिथि सहित सभी का आभार जताया।

इस मौके पर अमर सिंह रोहिल्ला, रामअवतार रोहिल्ला, अमर सिंह, मनोज रोहिल्ला, योगेश रोहिल्ला, जगदीश रोहिल्ला, राजीव रोहिल्ला, प्रदीप रोहिल्ला, अनिल रोहिल्ला, मनोज वेदी समेत काफी संख्या में समाजबंधू मौजूद रहे।