Rewari News : सभी वर्गों को पूरा मान-सम्मान दे रही रही प्रदेश सरकार : लक्ष्मण

0
96
बाल भवन में आयोजित समारोह में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करते रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव।
  • दीपावली के उपलक्ष्य में रेवाड़ी विधायक ने नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

(Rewari News)रेवाड़ी। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग को पूरा मान-सम्मान देते हुए उनके हितार्थ विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। सरकार का उद्देश्य सभी की समस्याओं का समाधान कर प्रदेश को विकास के मामले में अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा करना है।
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव रविवार को मॉडल टाउन स्थित बाल भवन मे दीपावली के उपलक्ष्य में रेवाड़ी नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करने के दौरान आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान नगर परिषद चेयरमैन पूनम यादव भी मौजूद रहीं। रविवार को अंसल टाउनशिप स्थित गौशाला में प्रबंधकारिणी व गणमान्य लोगों की ओर से रेवाड़ी विधायक का सम्मान किया गया। विधायक ने रविवार अलसुबह श्री श्याम बाबा की पदयात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया तथा भक्तों को सम्मानित भी किया।

बाल भवन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सभी को दीपावली के पावन पर्व की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है। यह पर्व सभी के जीवन में खुशियां लेकर तथा दीपक की तरह प्रकाशमय हो, ऐसी कामना करते हैं। उन्होंने सफाई कर्मचारी से पूरी मेहनत व लगन के साथ कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि सफाई के मामले में रेवाड़ी की हालत बेहतर नहीं है।

हम सभी को मिलकर रेवाड़ी साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाना है। इसमे सफाई कर्मचारियों की अहम भूमिका रहने वाली है। कोविडकाल के दौरान सफाई कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य किया। जिसके बूते उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान मिला। उसी प्रकार तमाम सफाई कर्मचारी पूरी ईमानदारी को स्वच्छ बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़े। उनकी जो भी समस्याओं होंगी, उनका समाधान कराया जाएगा।

रेवाड़ी विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में पूरी प्रदेश सरकार एक्शन मोड़ में कार्य कर रही है। किसी भी लापरवाह व भ्रष्ट अधिकारी तथा कर्मचारियों को नहीं बख्शा जाएगा। प्रदेश सरकार नेक नीयती से कार्य कर रही है तथा जनता भी सरकार से पूरी तरह संतुष्ट है। इस मौके पर भारी संख्या में सफाई कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।