Rewari News : वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बने बिना सफेद पट्टियों के स्पीड ब्रेकर

0
105
Speed ​​breakers with white stripes without causing trouble to drivers
रेवाड़ी-पलवल मार्ग पर बिना सफेद पट्टी के बने गति अवरोधक।
  • मुख्यमंत्री, पीडब्ल्युडी मंत्री व विभाग के अधिकारियों को लिखा पत्र

(Rewari News) रेवाड़ी। राष्ट्रीय राजमार्ग 919 (रेवाड़ी-पलवल मार्ग) पर स्पीड ब्रेकरों की खराब स्थिति और उन पर सफेद पट्टियों (साइन मार्क) की अनुपस्थिति के कारण वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। गांव खरखड़ा के जागरुक युवा प्रकाश खरखड़ा ने मुख्यमंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री, मुख्य सचिव और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजकर इस समस्या के त्वरित समाधान की माँग की है।

प्रकाश खरखड़ा ने पत्र में बताया कि धारूहेड़ा से रेवाड़ी मार्ग पर स्थित कई स्पीड ब्रेकर, विशेष रूप से बस स्टैंड मसानी, ग्राम जोनावास, ग्राम हांसाका, फिदेड़ी मोड़ और पुलिस लाइन के नजदीक जैसे स्थानों पर, वाहन चालकों के लिए खतरा बने हुए हैं। इन स्पीड ब्रेकरों का डिज़ाइन तीन परतों (3 लेयर) वाला और सामान्य से अधिक ऊँचा है, लेकिन इन पर कोई सफेद पट्टी या चिह्न नहीं होने के कारण ये रात के समय या कम रोशनी में दिखाई नहीं देते।

इससे तेज गति से आने वाले वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं। जिसके चलते हाल के दिनों में कई हादसे हो चुके हैं।पत्र में बताया गया है कि इन स्पीड ब्रेकरों पर सफेद पट्टियाँ न होने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग से तत्काल प्रभाव से इन स्थानों पर सफेद पट्टियाँ लगवाने और समस्या को प्राथमिकता देने की अपील की है, ताकि वाहन चालकों को गति नियंत्रित करने का समय मिल सके और हादसों को रोका जा सके।

Rewari News : रेवाड़ी या डहीना तहसील से जोड़े जाने की मांग को लेकर भठेडा के ग्रामीणों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन