• रेवाड़ी विधायक ने ठठेरा समाज की ओर से आयोजित गणगौर-इशर मेले का शुभारंभ कर शोभा यात्रा में की शिरकत

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि हमारे तीज-त्यौहार हमारी सनातनी संस्कृति के आधार हैं। हमारे पर्व हमें एक-दूसरे के नजदीक लाने का कार्य करते हैं, वहीं हमारी एकता व सौहार्द को भी बढ़ाने का कार्य करते हैं। हम सभी को अपनी संस्कृति पर गर्व होना चाहिए। युवाओं में बढ़ती पाश्चात्य संस्कृति के प्रचलन को समाप्त करने की दिशा में उचित कदम उठाने की आवश्यकता है।

रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने ठठेरा समाज की ओर से गणगौर इशर मेले का बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करने के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने शोभा यात्रा में भी शिरकत की। आयोजकों की ओर से मुख्य अतिथि का फूलमालाओं एवं स्मृति चिह्न के साथ जोरदार अभिनंदन किया गया।इस मौके पर विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि गणगौर-इशर का पर्व विशेष रूप से उत्तरी भारत के राज्यों में मनाया जाता है। अपने बच्चों एवं परिवार के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य तथा सुख-स्मृद्धि की कामना को लेकर घर की महिलाएं गणगौर का व्रत धारण करती है तथा शाम के समय उसका विसर्जन करती हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे पर्व और त्यौहार हम सभी को एक-दूसरे के साथ जोडऩे तथा सामाजिक एकता का कार्य भी करते हैं। सनातनी संस्कृति में तीज-त्यौहारों का अपना एक विशेष महत्व है। उन्होंने सभी से एकजुट होकर रेवाड़ी के विकास एवं स्वच्छता में सहयोग प्रदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि सभी के सांझा प्रयासों के साथ ही हम रेवाड़ी को उसकी असल पहचान दिलाएंगे। इस मौके पर अनेक भाजपा कार्यकर्ता तथा ठठेरा समाज के भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Rewari News : शिविर में 530 लोगों का जांचा स्वास्थ्य, 235 को जारी किए गए हेल्थ कार्ड