Rewari News : संपूर्णता अभियान’ के जरिए आकांक्षी ब्लाक के लोगों को मिलेंगी खास सुविधाएं : लक्ष्मण यादव

0
174
Special facilities will be available through 'Sampoornata Abhiyan': Laxman Yadav
संपूर्णता अभियान के तहत लगी स्टॉल का निरीक्षण करते मुख्य अतिथि कोसली विधायक लक्ष्मण यादव।

(Rewari News) रेवाड़ी। भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा ‘संपूर्णता अभियान’ लॉन्च किया गया है। शुक्रवार को विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर जिला रेवाड़ी के खंड नाहड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य भवन से ‘संपूर्णता अभियान’ का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने किया ‘संपूर्णता अभियान’ का शुभारंभ

इस अवसर पर विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि संपूर्णता अभियान के जरिए आकांक्षी ब्लाक के लोगों को खास सुविधाएं, मिलेंगी। ‘संपूर्णता अभियान’ महिलाओं को स्वास्थ्य बनाने व उनके स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने और उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए कुल छह पैरामीटर लिस्ट किए गए हैं। जिस पर सभी को मिलकर अगले तीन माह में युद्ध स्तर पर काम करना है। उन्होंने इस दौरान लोगों को ‘संपूर्णता अभियान’ से जुड़ी विशेषताएं बताई गई और मिलने वाली सुविधाओं को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को वर्ष-2047 तक विकसित भारत बनाने को लेकर जो सपना संजोया है, उसी कड़ी के तहत नीति आयोग की तरफ से देश के कुल 112 आकांक्षी जनपदों के 500 ब्लाकों का आकांक्षी ब्लाक के रूप में चयन किया है। इन ब्लाकों में गर्भवती महिलाओं का समय पर प्रसव, प्रसव पूर्व देख-भाल, उनके पूरक पोषाहार पर खासा ध्यान दिया जाएगा।

विधायक ने कहा कि इन सभी क्रियाकलापों की गतिविधियों को ठोस आधार पर धरातल पर स्थापित करने की योजना के निहितार्थ जिम्मेदार कर्मचारियों को अभियान की गति बनाए रखने व निरंतर भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता गतिविधियों को विस्तार देना होगा तभी यह योजना धरातल पर विकसित होगी। उन्होंने कहा कि ‘संपूर्णता अभियान’ का उद्देश्य आकांक्षी जिला कार्यक्रम और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत आकांक्षी जिलों और आकांक्षी ब्लॉकों में चिन्हित 6 संकेतकों में से प्रत्येक में परिपूर्णता हासिल करना है। इस दौरान ‘संपूर्णता अभियान’ शपथ, ‘संपूर्णता अभियान’ उत्सव, ‘संपूर्णता अभियान’ यात्रा, ‘संपूर्णता अभियान’ सभा, ‘संपूर्णता अभियान’ मेला, ‘संपूर्णता अभियान’ ज्योति आदि गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने इस अवसर पर ‘संपूर्णता अभियान’ रैली का भी शुभारंभ किया और स्टाल का अवलोकन किया।

‘संपूर्णता अभियान’ के तहत जुलाई माह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम :

एडीसी अनुपमा अंजलि ने अभियान के बारे में बताया कि ‘संपूर्णता अभियान’ 30 सितंबर तक चलेगा, जिसके तहत गांवों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने ‘संपूर्णता अभियान’ के तहत जुलाई माह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 9 जुलाई को अहमदपुर पड़तल, 10 जुलाई को भुरियावास, 11 जुलाई को शादीपुर, 12 जुलाई को गुडियानी, 16 जुलाई को उष्मापुर, 17 जुलाई को रतनथल, 18 जुलाई को सुर्खपुर, 19 जुलाई को बास, 23 जुलाई को भैरमपुर, 24 जुलाई को मुंदड़ा, 25 जुलाई को जखाला, 26 जुलाई को गुगोढ़, मलेशियावास, 29 जुलाई को कान्हड़वास तथा 30 जुलाई को छव्वा में कार्यक्रम का आयोजन होगा।
इस अवसर पर नीति आयोग से मानवेंद्र जैन, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव, चेयरमैन दुष्यंत यादव, पार्षद जीवन हितैषी, विनोद गोला, प्रधान महेंद्र सिंह, डीपीएम आफताब अहमद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Jind News : पशु व्यापारी ने जहर निगल की आत्महत्या, 15 लोगों पर मामला दर्ज

 यह भी पढ़ें: Jind News : अग्रवाल समाज के अध्यक्ष का फेसबुक पेज हैक

 यह भी पढ़ें: Rewari News : नागरिकों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : डा. बनवारी