• पूर्व मंत्री ने भडंगी के शहीद सुरेश कुमार की 22वीं पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर किया नमन, सीआरपीएफ की टुकड़ी ने दी सलामी

(Rewari News) रेवाड़ी। अग्रवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए बावल क्षेत्र के गांव भडंगी निवासी सीआरपीएफ के जवान शहीद सुरेश कुमार की 22वीं पुण्यतिथि पर पूर्व मंत्री डा. एमएल रंगा ने माल्यर्पण कर शहीद को नमन किया। इस अवसर पर गुरूग्राम से पहुंची सीआरपीएफ की टुकड़ी ने सलामी दी और पुष्प अर्पित किए।

इस मौके पर डा. एमएल रंगा ने बताया कि इसी परिवार में शहीद होने वाले सुरेश कुमार तीसरे नम्बर पर थे। उनकी शहादत से पहले परिवार में उनके पिता व एक अन्य जवान ने भी डयूटी के दौरान शहादत दी थी। डॉ. रंगा ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा वीरो और शहीदों की भूमि है। देश की आजादी से पहले व बाद में भी कितने ही इलाके के वीर शहादत दे चुके हैं।

1857 से राव तुलाराम की शहादत के बाद अनगिनत योद्धाओं ने देश को आजाद करवाने व आजादी को बरकरार रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे चुके हैं। शहीद सुरेश कुमार की प्रतिमा सदैव देशभक्ति के लिए प्रेरित करती रहेगी।इस अवसर पर सीआरपीएफ के जवानों के अलावा गांव भडंगी के सरपंच प्रतिनिधी संजीत कुमार, नरेश कुमार, अजीत कुमार, मीर सिंह इंसपैक्टर, महेन्द्र पूर्व सरपंच, नत्थूराम डीपी, ईश्वर सिंह, मनदीप, शहीद के परिवारजन तथा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Rewari News : परीक्षाओं के दिनों में विशेष तैयारियों की आवश्यकता, पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम सराहनीय : लक्ष्मण