(Rewari News) रेवाड़ी। आईजीपी साउथ रेंज रेवाड़ी अशोक कुमार ने शुक्रवार को दोपहर बाद रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में पुलिसकर्मियों की फाइनल रिहर्सल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रिहर्सल परेड की सलामी ली। इससे पहले आईजी साउथ रेंज शहीदी स्मारक पहुंचे तथा उन्होंने वीर शहीदों को नमन किया।आईजी अशोक कुमार ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेते हुए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। इस दौरान एसपी रेवाड़ी डॉ मयंक गुप्ता भी आईजी साउथ रेंज के साथ मौजूद रहे।