Rewari News : दक्षिण हरियाणा की जनता ने डबल इंजन की सरकार को तीसरी बार दिया समर्थन : ढींगरा

0
100
South Haryana supports the double engine government for the third time
गोकल गेट के निकट लड्डु बांटकर खुशी मनाते भाजपा नेता विवेक ढींगरा व अन्य।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा में भाजपा की सरकार तथा दक्षिण हरियाणा में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के आशीर्वाद से सभी प्रत्याशियों की जीत पर खुशी मनाते हुए सांसद निधि कोष के संयोजक विवेक ढीगरा ने गोकल गेट के निकट ढोल बजाकर व लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया तथा सभी को बधाई दी।

सांसद निधि कोष के संयोजक ने गोकल गेट के निकट ढोल बजाकर व लड्डु बांटकर भाजपा की जीत पर मनाई खुशियां

इस अवसर पर विवेक ढींगरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के आशीर्वाद से दक्षिण हरियाणा की जनता ने देश के विकास के लिए वोट किया है। हरियाणा में लगातार तीसरी बार डबल इंजन की सरकार के प्रति अपना समर्थन दिया है। अटेली से आरती सिंह राव, रेवाड़ी से लक्ष्मण सिंह यादव, कोसली से अनिल यादव व बावल से डॉक्टर कृष्ण कुमार के रूप में इलाके को सुयोग्य जनप्रतिनिधि मिले हैं। हम आशा करते हैं कि इलाके में विकास की गति और तेज होगी। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने ढोल पर नाच कर अपनी खुशी का इजहार किया ओर गोकल बाजार में लड्डू बांटे गए।

इस अवसर पर सरनजीत यादव, दिनेश कपूर, प्रधान श्याम दुआ, संजय अरोड़ा, ओमप्रकाश खुराना, अजय अरोड़ा, बंटी अग्रवाल, ओमप्रकाश यादव, राकेश, बिट्टू अरनेजा, रविंद्र सैनी, प्रेम सागर, विशाल, रोशन सैनी, राम निवास रूसत्गी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान लगातार जारी