Rewari News : कबड्डी प्रतियोगिता में सोनीपत की टीम बनी विजेता

0
197
Sonipat team became winner in Kabaddi competition
नैहचाना में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते अतिथिगण।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव नैहचाणा में स्वर्गीय प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह की स्मृति में कबड्डी टूर्नामेंट व दौड़ का आयोजन किया गया। कबड्डी में प्रथम स्थान रिढाणा (सोनीपत) की टीम ने हासिल किया व द्वितीय स्थान नैहचाणा की टीम का रहा व तृतीय स्थान जींद की टीम का रहा।100 मीटर दौड़ में टींट गांव के सुधांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में अमित (रेवाड़ी) अव्वल रहे। 400 मीटर दौड़ में हिमांशु (टपूकड़ा) विजेता बना, जबकि बुजुर्गों की 100 मीटर दौड़ में राजाराम (डेरौली अहीर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में चंचल खोल प्रथम स्थान पर रही। सभी विजेताओं को अतिथियों ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर समाजसेवी अमित यादव, बावल कन्या महाविद्यालय से रिटायर प्रिंसिपल नरेश कुमार, बाबू रणवीर चौहान, बावल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार, पूर्व जिला पार्षद रोहन मुख्य रूप से मौजूद रहे।