(Rewari News) रेवाड़ी। प्रसिद्ध सांग सम्राट व लोक कवि मास्टर नेकीराम की जयंती पर रविवार को उन्हें याद किया गया। गांव जैतड़ावास स्थित स्मारक स्थल में आयोजित कार्यक्रम में सांग सम्राट मास्टर नेकीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सांग सम्राट मास्टर नेकीराम साहित्य कला मंच के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि मास्टर नेकीराम अपने दौर के सर्वाधिक लोकप्रिय सांग सम्राट व लोक कवि रहे हैं। उनके पिता संगीताचार्य मास्टर मूलचंद, स्वयं मास्टर नेकीराम और उनके पुत्र मास्टर राजेन्द्र सिंह ने सौ वर्षों तक लगातार सांग कला को गरिमापूर्ण ऊंचाई प्रदान की। अकेले मास्टर नेकीराम ने 60 वर्षों तक इस कला का संरक्षण करते हुए जनहित के अनेक कार्य कराए।
उनके इस योगदान को देखते हुए अन्य लोक कवियों की भांति मास्टर नेकीराम के नाम पर भी चेयर, चौक सहित अकादमी पुरस्कार शुरू कराने की मुहिम तेज करने की मांग दोहराई। उनको सम्मान दिलाने की मुहिम में हुई देरी के लिए सभी वक्ताओं ने तत्कालीन मंत्री डॉ. बनवारी लाल को जिम्मेदार ठहराया। वहीं मंच के सहसचिव भूप सिंह भारती ने बताया कि जल्द ही मास्टर नेकीराम की स्मृति में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर चौधरी भूपेंद्र सिंह, भूप सिंह भारती, सरपंच प्रतिनिधि रामफल, शिवलाल, रामचंद्र, फूल सिंह, सुरेंद्र कुमार, रामनिवास, नरेंद्र कुमार, डा. मनु कुमार, बिल्लू, दिनेश, श्योचन्द, आलोक भांडोरिया, रत्नलाल, सुजाता और मास्टर नेकीराम युवा क्लब के पदाधिकारियों सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Rewari News : थ्री लेयर सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूमों में रखी गई ईवीएम मशीनें
ये भी पढ़ें : Rewari News : लक्ष्मण-परशुराम संवाद ने जमकर बटोरी तालियां
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…