- बुधवार को उपायुक्त के समक्ष रखी गई 18 शिकायतें
(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देशानुसार उपायुक्त अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर लगाए जा रहे समाधान शिविर के दौरान बुधवार को विभिन्न विभागों से संबंधित 18 शिकायतें आमजन द्वारा रखी गई। इनमें क्रीड से संबंधित दो शिकायत ऐसी थी, जिनको मौके पर ही निपटा दिया गया, जबकि 16 शिकायत के निदान की दिशा में आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।
इन शिकायतों को संबंधित अधिकारियों के पास भेजते हुए उन्हें पाबंद किया गया है कि इन पर की जाने वाली कार्रवाई के बारे में नियमित रूप से कार्यालय उपायुक्त को अवगत करवाया जाए। बुधवार को 18 शिकायतों में से अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से संबंधित 3, पुलिस से संबंधित 9, जिला राजस्व अधिकारी से संबंधित एक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी से संबंधित 4 तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से संबंधित एक शिकायत प्राप्त हुई।
उपायुक्त ने अधिकारियों से शिकायतों के निदान की समय सीमा के बारे में भी पाबंद किया
समाधान शिविर के दौरान उपायुक्त अभिषेक मीणा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित और अन्य विभाग अध्यक्ष की उपस्थित रहे। समाधान शिविर में आने वाले लोगों की शिकायतों को सुनने के उपरांत उपायुक्त ने अधिकारियों से शिकायतों के निदान की समय सीमा के बारे में भी पाबंद किया।
उन्होंने कहा कि सुशासन की अवधारणा को सार्थक करने के लिए प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं ताकि आमजन को उनके कार्यों के लिए बेवजह परेशान ना होना पड़े। इसलिए अधिकारियों का भी कर्तव्य है कि वह सिटीजन चार्टर और सेवा का अधिकार अधिनियम के अनुरूप आमजन के कार्यों को निश्चित समय सीमा में निपटाए। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत तथा डीडीपीओ नरेंद्र सारवान सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Rewari News : गौरक्षक को शहीद का दर्जा व पत्नी को दी जाए सरकारी नौकरी