- प्रशासनिक अधिकारियों व विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में उपायुक्त अभिषेक मीणा ने सुनी जन समस्याएं
(Rewari News) रेवाड़ी। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों, समस्याओं तथा सुझावों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे समाधान शिविर में रखे गए मामलों पर त्वरित कार्रवाई करें।लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में उन्होंने विभागाध्यक्षों से कहा कि वे व्यापक जनहित के मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें।
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा कि एक ही स्थान पर नागरिकों की सभी शिकायतों के यथाशीघ्र निपटारे के उद्देश्य से हर कार्य दिवस समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे ताकि शिकायतों का जल्द निपटारा किया जा सकेए साथ ही शिकायतों पर की गई कार्यवाही के बारे में नियमित रूप से अपडेट भी करें।शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, टैक्स, श्रम विभाग, परिवार पहचान पत्र, जनस्वास्थ्य विभाग, पुलिस, राजस्व तथा नगर निकाय से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Rewari News : ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगी करने का आरोपी काबू