(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के कस्बा बावल में आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए समाजसेवी रमेश सचदेवा के सहयोग से भारत विकास परिषद बावल शाखा द्वारा दो वाटर कूलर लगाए गए। जिनका उदघाटन रमेश सचदेवा ने सभी सहयोगियों के साथ किया। एक वाटरकूलर माता मंदिर नई सब्जी मंडी बावल के द्वार पर एवं दूसरा हनुमान मंदिर बनीपुर रोड बावल पर लगाए गए हैं।
इस अवसर पर रमेश सचदेवा ने कहा कि बावल में वह अभी तक छह वाटरकूलर लगा चुके है और अपने स्तर पर समाजसेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं तथा भविष्य में भी सहयोग के लिए सदा तैयार रहेंगे। बावल शाखा के पदाधिकारियों ने रमेश सचदेवा का इस नेक कार्य में सहयोग हेतु दिल से धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर रेवाड़ी से वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ आर बी यादव, मुकेश सैनी, सतपाल मेंहदीरत्ता, रामकिशोर सैनी, दयाराम आर्य, डॉ दीपक सैनी, विनय यादव, तनुज यादव, नरेश सैनी, राकेश कुमार, बावल शाखा के अध्यक्ष डॉ प्यारेलाल, सचिव विजय सिंह, दीनदयाल, जगदीश चंद्र, जयवीर तंवर, रणसिंह, राजेंद्र सिंह, उदयभान, शेरसिंह एवं बावल कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Rewari News : रेवाड़ी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा फोनलेन बाईपास : लक्ष्मण