Rewari News : जिला की मंडियों में अब तक 31 हजार 183 मीट्रिक टन सरसों और 22 हजार 957 मीट्रिक टन गेहूं की आवक दर्ज

0
111
So far, 31 thousand 183 metric tonnes of mustard and 22 thousand 957 metric tonnes of wheat have arrived in the district's mandis.
अनाज मंडी में गेहूं की खरीद करते एजेंसी अधिकारी।
  • जिला में चल रही सरसों व गेंहूं खरीद को लेकर लिफ्टिंग प्रक्रिया करें तेज : अभिषेक मीणा

(Rewari News) रेवाड़ी। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला की मंडियों में रबी सीजन के तहत सरसों व गेहूं की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार किसानों की उपज निर्धारित मानकों के अनुरूप खरीदी जा रही है और उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला में अब तक कुल 31183.5 मीट्रिक टन सरसों की आवक और 30912.4 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। इसमें से 21324.4 मीट्रिक टन सरसों की लिफ्टिंग पूरी हो चुकी है और शेष लिफ्टिंग का कार्य तेज गति से किया जा रहा है।

खरीद एजेंसियों द्वारा स्टोरेज व्यवस्था को बेहतर ढंग से प्रबंधित किया जाए, जिससे खरीदी गई सरसों का सुरक्षित भंडारण किया जा सके

वहीं गेहूं की जिले में 22957.25 मीट्रिक टन आवक तथा 22332.75 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद हुई है,जबकि 12601.21 मीट्रिक टन का उठान हो चुका है।डीसी ने बताया कि खरीद एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को समय पर भुगतान किया जाए ताकि उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े। लिफ्टिंग कार्य में तेजी लाई जाए ताकि मंडियों में जगह की कमी न हो और नई फसल की आवक बाधित न हो। खरीद एजेंसियों द्वारा स्टोरेज व्यवस्था को बेहतर ढंग से प्रबंधित किया जाए, जिससे खरीदी गई सरसों का सुरक्षित भंडारण किया जा सके।

किसानों की सुविधा के लिए अनाज मंडियों में जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।डीसी ने किसानों से अपील की कि वे अपने अनाज को तय मानकों के अनुसार सूखाकर ही मंडियों में लेकर आएं, ताकि उनकी उपज बिना किसी रुकावट के खरीदी जा सके। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंडियों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न किए जाएं। जिला प्रशासन खरीद प्रक्रिया को सुचारू रखने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है।

Rewari News : एसडीएम ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला गढ़ी व राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल गढ़ी बोलनी का किया औचक निरीक्षण