Rewari News : बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर की बेहतर स्वास्थ्य व खुशियों की कामना

0
45
Sisters applied tilak to brothers and wished for better health and happiness.
भैया दूज के अवसर पर अपने भाई को तिलक लगाती बहन।

(Rewari News) रेवाड़ी। भाई और बहन के पवित्र एवं अटूट प्रेम का प्रतीक भैयादूज का पर्व जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक कर उनके बेहतर स्वास्थ्य व खुशियों की दुआ की, वहीं भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर सुरक्षा का वचन दिया। भैयादूज के पर्व के साथ ही पंचपर्वों का भी समापन हो गया।

भैयादूज के पर्व को लेकर जिलेभर में हर्षोल्लास का माहौल बना रहा। बहनों ने अपने भाइयों के घर पहुंचकर तिलक लगाया तथा उनके बेहतर स्वास्थ्य तथा खुशियों के लिए मंगल कामनाएं दी। भाइयों ने भी अपनी बहनो को नकद धनराशि तथा उपहार देते हुए उनकी रक्षा का वचन दिया। भाई को तिलक करने पहुंची बहनों ने अपनी भाभियों तथा भतीजे-भतीजियों को भी तिलक किया। जो बहनें अपने भाइयों के पास नहीं पहुंच पाई, उन्होंने सूखे नारियल को तिलक लगाकर तथा कलेवा बांधकर भाइयों के लिए खुशियों की कामना की। यह नारियल भाई से मिलने पर उन्हें भेंट करने का प्रचलन है।

भैयादूज को लेकर रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड के साथ-साथ सडक़ों पर भी यातायात का दबाव देखा गया। कुछ बहनें अपने पतियों के साथ मायके पहुंची तो कुछ भाइयों ने अपनी बहन के घर पहुंचकर तिलक लगवाया। इस पर्व के चलते लोग अपने दुपहिया तथा चौपहिया वाहनों से अपने गंतव्य तक पहुंचे। भैया दूज के पर्व को लेकर बाजारों विशेषकर मिठाइयों तथा गिफ्ट गैलरियों की दुकानों पर खासी भीड़ देखी गई। भैयादूज के पर्व के साथ ही पांच दिनों से चल रहे पंचपर्वों का भी समापन हो गया।