Rewari News : सीहा की मेधावी रिया भारद्वाज ने किया नेट क्लियर

0
128
SIHA's brilliant Riya Bhardwaj cleared the net
रिया भारद्वाज
  • गेट भी क्लियर कर चुकी है रिया भारद्वाज

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव सीहा निवासी रिया भारद्वाज पुत्री योगेश भारद्वाज ने कैमस्ट्री विषय मे नेट की परीक्षा को क्लियर किया है। विवेकानंद सीनियर सेकंडरी स्कूल डहीना और आरपीएस कॉलेज बलाना से शिक्षा ग्रहण करके रिया भारद्वाज ने वाइएमसीए यूनिवर्सिटी फरीदाबाद से कैमस्ट्री में डिग्री हासिल की। उसके बाद गेट की परीक्षा को क्लियर किया और अब आल इंडिया मे 270वी रेंक हासिल करके नेट की परीक्षा क्लियर करके अपने स्कूल, गांव और परिवार का नाम रोशन किया।

आरपीएस शिक्षण संस्थान के सीईओ मनीष यादव, विवेकानंद स्कूल डहीना के निदेशक नरेश यादव, न्यू इरा स्कूल के चेयरमैन मास्टर नरेंद्र यादव और सीहा स्कूल के प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा सहित शिक्षा जगत से जुड़े गणमान्य लोगों ने इस उपलब्धि पर रिया भारद्वाज को बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें : Rewari News : नशा तस्करी के मामले में एक गिरफ्तार, 34 ग्राम गांजा पत्ती बरामद