Rewari News : मुख्यमंत्री सौंदर्यीकरण योजना में सीहा स्कूल रहा सर्वश्रेष्ठ

0
143
Siha School was the best in Chief Minister Beautification Scheme

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीहा को खंड खोल में मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ रहने पर विजेता घोषित किया गया है। इस प्रतियोगिता में खंड शिक्षा अधिकारी खोल संतोष तंवर, खंड संसाधन समन्वयक राकेश वत्स, प्राचार्य ओपी यादव, प्राचार्य सतीश कुमार, मौलिक मुख्याध्यापिका सुमन देवी व सुनील कुमार ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

जानकारी देते हुए खंड खोल की शिक्षा अधिकारी संतोष तंवर ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के विभिन्न विभागीय मापदंडों के अनुसार सीहा स्कूल को विजेता घोषित किया गया है। अब यह विद्यालय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खंड खोल का प्रतिनिधित्व करेगा।विद्यालय के स्टाफ सचिव यशपाल आर्य ने बताया कि विज्ञान संकाय में जिला टॉपर देने वाले सीहा स्कूल इससे पहले विज्ञान प्रदर्शनी, युवा संसद, कानूनी साक्षरता, कला उत्सव, सांस्कृतिक उत्सव आदि प्रतियोगिताओं में जिला तथा राज्य स्तर पर विजेता रहकर जिले का गौरव बढ़ा चुका है।

विद्यालय की प्रभावी सदन प्रक्रिया, दैनिक प्रेरक प्रार्थना सभा, साप्ताहिक रोचक बाल सभा, मासिक प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम, हरे-भरे लॉन, विशाल सभागार, स्मार्ट क्लास रूम्स, जीवंत पुस्तकालय, लंबा-चौड़ा खेल परिसर, वर्किंग मोड की प्रयोगशालाएं, वाटर हार्वेस्टिंग, वर्मीकल्चर, खेल नर्सरी, वॉल मैगजीन, प्रिंसिपल ऑफ़ द डे, एक फोन रोज तथा एक पेन रोज नामक नवाचारी प्रकल्पों के माध्यम से गुणात्मक सुधार किया जा रहा है।विद्यालय के प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा ने विद्यालय के गुणात्मक सुधार व मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यकरण प्रकल्प में सहयोग देने वाले जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, ग्राम पंचायत सीहा, युवा चेतना संगठन सीहा, स्कूल प्रबंधन समिति, अभिभावकों, स्टाफ सदस्यों तथा विद्यार्थियों का आभार ज्ञापित करते हुए इसे रचनात्मक टीम वर्क का प्रतिफल बताया।

Rewari News : पूर्व मंत्री कैप्टन अजय ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रखी क्षेत्र की मांगे