(Rewari News) रेवाड़ी। सीहा स्कूल में आयोजित खंड खोल की कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता में सीहा स्कूल की टीम ओवरऑल विजेता रही। अठारह विषयों पर दस प्रतियोगिताओं में खंड खोल के करीब एक दर्जन स्कूलों के शताधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें सीहा स्कूल ने आठ प्रतियोगिताओं में प्रथम तथा एक में द्वितीय रहकर ओवरऑल विजेता का खिताब जीता। आध्यात्मिक विचारक स्वामी नरोत्तम दास महाराज के मुख्यातिथ्य में आयोजित इस आयोजन की अध्यक्षता मेजबान विद्यालय के प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा ने की। समाजसेवी अंकित यादव ने कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की।
काव्य पाठ में जहां सीहा स्कूल की छात्रा युषमा ने प्रथम, न्यू इरा स्कूल की छात्रा पलक ने द्वितीय तथा भालखी स्कूल की छात्रा साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध में न्यू इरा स्कूल की सोनिया, भालखी की आरती तथा पाली की खुशबू सर्वश्रेष्ठ रही। स्किट में सीहा, न्यू इरा स्कूल तथ कुण्ड स्कूल की टीमों ने बाजी मारी।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में सीहा, बुड़ौली तथा न्यू इरा स्कूल की टीमें विजेता रहीं। स्लोगन में मीनाक्षी (सीहा), रिया (न्यू इरा स्कूल), टीना (नांगल जमालपुर) तथा पेंटिंग में सुमित (सीहा), नेहा (बुड़ौली) व शोभा (मंदौला) सर्वश्रेष्ठ रहे। पीपीटी में सीहा स्कूल की सुनैना, खोरी स्कूल की कनिष्का तथा न्यू इरा की निधि तथा डॉक्यूमेंट्री में सिया स्कूल की अदिति, न्यू इरा स्कूल के आयुष तथा खोरी स्कूल की मुस्कान क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रश्नोत्तरी में सीहा स्कूल की टीम प्रथम, बुड़ौली स्कूल की टीम द्वितीय एवं मंदौला स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर रही।
प्रतियोगिताओं में प्रभारी प्राचार्य सतीश वशिष्ठ, नंदलाल, सुनील कुमार, रोहित, नरेश यादव, पूजा शर्मा, रिंकू, रेखा, जयपाल, आशा, मनीषा, लक्ष्मी यादव, सीमा देवी, दिनेश कुमार, प्रियंका, नरेश कुमार तथा हरपाल सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
प्राध्यापक प्रह्लाद सिंह के संयोजन में आयोजित आयोजन में विद्यालय की स्टाफ सचिव यशपाल आर्य को अध्यापन, अंकित यादव को पर्यावरण, संदीप स्टार को खेल, कोमल व अंशु को कानूनी साक्षरता तथा बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यालय के करीब एक दर्जन प्राध्यापकों को शिक्षा शिरोमणि सम्मान से अलंकृत किया गया।
अध्यापक शक्ति सिंह ने संचालन तथा कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ के प्रभारी प्राध्यापक नरेश कुमार ने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्राध्यापक हरीश कुमार, सतपाल सिंह, शशि कपूर, प्रदीप चौहान, अनिता देवी, अलका, गायत्री, रवि कुमार, अनुराधा चौहान, सोनू, रेखा, अनिल कुमार आदि ने विभिन्न प्रभार संभाले।