Rewari News : जीवन जीने की कला सिखाती है श्रीमद देवी भागवत कथा : पंडित हेमराज

0
257
Shrimad Devi Bhagwat Katha teaches the art of living life: Pandit Hemraj
निमोट स्थित मंदिर में आयोजित श्रीमद देवी भागवत कथा के समापन पर आयोजित हवन में भाग लेते श्रद्धालु।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव निमोठ स्थित बाबा बिशनदास मंदिर परिसर में गुप्त नवरात्रों के दौरान चल रही नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा के समापन पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

गांव करीरा, जिला महेंद्रगढ़ निवासी कथा वाचक पंडित हेमराज भारद्वाज ने मंत्रोच्चारण किया तथा गांव के श्रद्धालुओं ने हवन में आहुतियां डाली और प्रसाद ग्रहण किया। पंडित भरद्वाज ने कहा कि जहाँ भगवान का नाम नियमित रूप से लिया जाता है, वहां सुख-स्मृद्धि व शांति बनी रहती है। जीवन को कर्मशील बनाना है तो श्रीमद देवी भागवत कथा का श्रवण करें। यह जीवन जीने की कला सिखाती है। श्रीमद देवी भागवत कथा के समापन के अवसर पर समस्त ग्रामवासियों के साथ मंदिर कमेटी ने कथा वाचक और उनके सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मंदिर के पुजारी रमेश शर्मा, रामनिवास शर्मा, मास्टर लालसिंह यादव, सूबेदार मेजर सत्य नारायण, मांगेराम, कृपाल सिंह, अमित शर्मा, बजरंग शर्मा, मनोज शर्मा, परमानंद शर्मा आदि अनेकों व्यक्तियों के अलावा काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।