Rewari News : दादूपंथी आश्रम तथा तालाब पर किया श्रमदान,सीहा में हुआ साप्ताहिक एनएसएस कैंप का उद्घाटन

0
108
Shramdaan was done at Dadupanthi Ashram and pond, weekly NSS camp was inaugurated in Siha
सीहा में आयोजित शिविर के दौरान मौजूद अतिथि, स्टॉफ व स्वयंसेवक।

(Rewari News) रेवाड़ी। युवा असीम शक्ति के भंडार होते हैं, इसलिए उन्हें समाज का सजग प्रहरी बनकर सामाजिक जागरूकता का संवाहक बनना होगा।ये विचार संत शिरोमणि योगीराज बाबा रामस्वरूप महाराज आश्रम, सीहा के महंत स्वामी नरोत्तम दास महाराज ने सीहा के सरकारी स्कूल में व्यक्त किए। वे यहां जैनाबाद स्थित राव बीरेंद्र सिंह स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के साप्ताहिक शिविर के उद्घाटन सत्र पर आशीर्वचन दे रहे थे। सत्र की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा ने की।

अध्यक्षीय संबोधन प्राचार्य ने सभी स्वयंसेवकों को श्रमदान के महत्व से जुड़े प्रेरक प्रसंगों तथा काव्य पाठ से प्रेरित किया

सीहा की सरपंच सरिता यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित उद्घाटन सत्र में इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. जगदीश कुमार ने मुख्य वक्ता तथा युवा चेतना संगठन के प्रधान नरेश भारद्वाज ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कंवरपाल यादव ने स्वागताध्यक्ष की भूमिका निभाई।इस अवसर पर मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ जगदीश कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को रेखांकित किया। अध्यक्षीय संबोधन प्राचार्य ने सभी स्वयंसेवकों को श्रमदान के महत्व से जुड़े प्रेरक प्रसंगों तथा काव्य पाठ से प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. यादव ने साप्ताहिक शिविर का प्रारूप प्रस्तुत किया।

इस मौके पर सीहा की सरपंच सरिता यादव, युवा चेतना संगठन के अध्यक्ष नरेश भारद्वाज, महासचिव प्रदीप यादव ने साप्ताहिक शिविर में हर संभव योगदान का आश्वासन दिया।स्टाफ सचिव यशपाल आर्य के संयोजन, अध्यापक शक्ति सिंह के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में अध्यापिका लक्ष्मी यादव निर्देशित मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जागरूकता रैली के साथ साप्ताहिक शिविर के श्रमदान की शुरुआत की गई। जिसके अंतर्गत पहले दिन दादूपंथी आश्रम तथा तालाब पर श्रमदान किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रियंका यादव, अधीक्षक संतबीर, पवन, वेद तथा सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। प्राध्यापिका अलका यादव ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

Rewari News : राजकीय महाविद्यालय के सात दिवसीय एनएसएस कैंप का हुआ आगाज