Rewari News : निशानेबाज कोच एवं खिलाड़ी रमन राव अवार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित

0
217
Shooting coach and player Raman Rao honored with Award of Honor
निशानेबाज कोच व खिलाड़ी रमन राव को सम्मानित करते अमित स्वामी।

(Rewari News) रेवाड़ी। यंग मैन्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने क्षेत्र के प्रख्यात निशानेबाज कोच व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रेवाड़ी रमन राव को संस्था की ओर संस्था की ओर से अवार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया है।

इस मौके पर अमित स्वामी ने कहा कि रमन राव स्वयं निशानेबाजी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है और उनके द्वारा प्रशिक्षित इलाके के आठ खिलाड़ी राष्ट्रीय चैंपियन बने हैं तथा दो खिलाडिय़ों ने एशियन गेम्स में पदक अर्जित किए हैं। अमित स्वामी ने आशा व्यक्त की कि रमन राव द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ी भविष्य में भी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे।