• भंडारे के साथ हुआ दो दिवसीय समारोह का आयोजन, विधायक लक्ष्मण यादव ने यात्रा को दिखाई हरी झंडी

(Rewari News) रेवाड़ी। सर्कुलर रोड़ स्थित धानक धर्मशाला मंदिर बगीची कार्यकारिणी की ओर से श्री श्री 1008 बाबा बालकनाथ जी महाराज की 52वीं पुण्यतिथि पर दो दिवसीय शोभा यात्रा, सत्संग एवं भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शोभा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया, वहीं समाजबंधुओं से रेवाड़ी के विकास में सहयोग की भी अपील की। इस दौरान उन्होंने समाज को पांच लाख रुपये देने की भी घोषणा की।

सर्कुलर रोड़ ट्रामा सेंटर के निकट स्थित धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का समस्त कार्यकारिणी एवं समाजबंधुओं की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि रेवाड़ी विधायक का प्रबंधकारिणी के साथ-साथ दुकानदार एसोसिएशन, वाल्मिकी समाज सहित अन्य संगठनों की ओर से अभिनंदन किया। इस मौके पर समाजबंधुओं को संबोधित करते हुए रेवाड़ी विधायक ने कहा कि रेवाड़ी का विकास ही उनका एकमात्र उद्देश्य है। इसके लिए उन्होंने विधानसभा में इलाके की विभिन्न मांगों को उठाते हुए जमकर पैरवी की। जिसके फलस्वरुप रेवाड़ी व धारुहेड़ा के के नए बस स्टैंड, रेवाड़ी व धारुहेड़ा के नए अस्पतालों का शहर से बाहर निर्माण, दिल्ली से होकर धारुहेड़ा-बावल होते हुए मेट्रो ट्रेन, हर्बल पार्क, महिला छात्रावास, साउंड प्रूफ हॉल आदि अनेकों सौगातें रेवाड़ी को मिलने जा रही है।

इस दौरान उन्होंने आयोजित शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

उन्होंने रेवाड़ी शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए आई लव रेवाड़ी मुहीम के तहत चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में भी सहभागी बनने का आह्वान किया। उन्होंने समाज की मांग पर विकास कार्यों के लिए पांच लाख रुपये देने की भी घोषणा की तथा अन्य मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने आयोजित शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

धर्मशाला परिसर में आयोजित समारोह का समापन शुक्रवार को विशाल भंडारे के साथ किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर प्रधान अशोक कुमार सोलंकी, सचिव श्यामलाल निनानिया, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार मोरवाल, संरक्षक रामसिंह निनानिया, वरिष्ठ उपप्रधान सुरेंद्र इंदौरा, सह सचिव सुभाष सोलंकी, लेखा परीक्षक अभय सिंह निनानिया, उपप्रधान मगनलाल इटकान, उप कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोलंकी, संगठन मंत्री हरिओम इंदौरा, सदस्य राकेश कुमार समेत तमाम कार्यकारिणी सदस्य एवं समाजबंधु मौजूद रहे।

Rewari News : तीन टांग दौड़, बोरी दौड़ व रस्साकशी के रोचक मुकाबलों में दिखी प्रतिभा