(Rewari News) रेवाड़ी। जिला मुख्यालय स्थित केएलपी कॉलेज के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के तत्वावधान मे वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बीबीए के सभी विद्यार्थियों ने भागीदारी ली और अपने तर्कशक्ति एवं वाक कौशल का प्रदर्शन किया।

केएलपी कॉलेज में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की ओर से स्पर्धा का हुआ आयोजन

कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर कविता गुप्ता और कॉमर्स विभाग अध्यक्ष एवं बीबीए समन्वयक डॉ मंजू गर्ग ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत और प्रोत्साहित किया। मंच संचालन डा. मनीषा यादव और सुषमा यादव ने किया। प्रतियोगिता में शौभा फाइनल ईयर से प्रथम स्थान, लक्की प्रथम ईयर से द्वितीय स्थान और गुनगुन फाइनल ईयर से तृतीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त किशनकांत को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान जज की भूमिका डॉ. अनीता, लक्ष्य और मानसी ने निभाई।

कॉलेज कार्यकारिणी प्रधान अमित गुप्ता, उप प्रधान संदीप खंडेलवाल, महासचिव कपिल गोयल और कोषाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के आयोजन में गतिविधि समन्वयक के रूप में नीतू और सूरज ने भी अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में डॉ. ममता शर्मा, डॉ. पारुल मित्तल, रेखा, डॉ. पवित्रा, शानू, परख, तनुप्रिया, शिखा, आशु, अंजलि एवं रेनू की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान लगातार जारी