(Rewari News) रेवाड़ी। श्री बाला जी धर्मार्थ समिति की ओर से संचालित आजाद चौक स्थित शिव मंदिर में सोमवार को पूर्ण विधि-विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ शिव परिवार मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। मंदिर पुजारी पंडित सुमन भारद्वाज के नेतृत्व में आयोजित हुए पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन विशाल भंडारे के साथ किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

मंदिर परिसर में आयोजित पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के अंतिम दिन प्रात: के समय हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें कैलाश चंद्र महेश्वरी तथा ओणप्रकाश शर्मा आदि बतौर यज्ञमान हवन में शामिल हुए। इसके उपरांत दूर-दराज के क्षेत्रों से पहुंची विद्वांन पंडितों की टीम ने पूर्ण विधि-विधान, मंत्रोच्चारण एवं पूजन के साथ भगवान शिव परिवार मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की।

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा उपरांत मंदिर परिसर के बाहर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ कमाया। मंदिर पुजारी पंडित सुमन भारद्वाज ने इस पांच दिवसीय भव्य सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर सभी सहयोगकर्ताओं, दानदाताओं व श्रद्धालुगणों का आभार जताया।

इस अवसर पर श्री बाला जी धर्मार्थ समिति प्रधान रामअवतार यादव, ओमप्रकाश यादव, कैलाश महेश्वरी, शमशेर सिंह यादव, राजकुमार सैनी, सतीश कुमार सैनी, राजेंद्र सैनी, बंटु रोहिल्ला, पूरनचंद्र गुप्ता, ओमप्रकाश शर्मा, अशोक मास्टर, राजेंद्र सैनी, भगवान, महेश शर्मा समेत काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहयोग प्रदान किया।