Rewari News: विकास नगर में सीवरेज जाम, गली में जमा गंदे पानी से लोग परेशान

0
81
sewerage jam in vikas nagar
शहर के मौहल्ला के विकास नगर की गली नंबर 7 में जमा गंदे पानी को दिखाते हुए स्थानीय निवासी।

(Rewari News) रेवाड़ी। शहर के मौहल्ला विकास नगर की गली नंबर-7 में जमा सीवरेज के गंदे पानी से लोगों को सांस लेना मुशिकल हो गया है। एक और जहां यहां के निवासियों का बदबू से बुरा हाल है, वहीं वे इस गंदे पानी के बीच से होकर घर जाने को मजबूर है। सीवरेज व्यवस्था जाम होने और एक घर के मालिक द्वारा बांध लगाने से यह पानी गली में पिछले कई महीनों से भरा हुआ है।

मुहाने तक भरे पानी से घर से निकलना भी हुआ मुशिकल

मौहल्लावासी अभय सिंह सोनी, कांता, सरस्वती देवी, छाजूराम, मास्टर बलीपाल, कांता, जयसिंह यादव ने बताया कि पहले उनका सीवर खुला था। लेकिन गली के अंतिम छोर पर अब प्रशासन ने पार्क बनाने के लिए दीवार बना दी और सीवर को भी बंद कर दिया। जिसके कारण घरों का पानी गली में भर जाता है। कुछ हद तक गली का पानी भी नाली के रास्ते बाहर जा रहा था, लेकिन गली के अंतिम छोर पर बने एक मकान मालिक द्वारा घर के सामने मिट्टी डालकर बांध बना दिया। जिससे पानी की मात्रा लगातार बढ़ती जा रही है और पानी उनके घरों की दहलीज तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर वे कई बार संबंधित कर्मचारियों व अधिकारियों व पार्षद से संपर्क कर चुके हैं, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। उनका कहना है कि सीवर जाम होने के कारण घरों का गंदा पानी गली में फैल रहा है और गली के अंतिम छोर पर बने एक मकान मालिक ने घर के आगे मिट्टी डालकर बांध बना दिया। जिससे यह पानी आगे जाने की बजाए गली में ही भर जाता है। उनका कहना है कि यह गंदा पानी उनकी दहलीज तक पहुंच गया है। जिसके कारण उनका घर से निकलना भी मुशिकल हो गया है। मजबूरन वे इस पानी में से होकर अपने गंतव्य को जाते हैं। गंदे पानी की बदबू से उनका बुरा हाल है। पानी में जहरीले मच्छर पनप रहे हैं। जिससे जानलेवा बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सीवर चालू कराया जाए। ताकि बरसात के दिनों में उन्हें और अधिक परेशान न होना पड़े।

यह भी पढ़ें: Gurugram News: समग्र हिंदू सेवा संघ ने शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए दिया ज्ञापन

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार सदा कटिबद्ध: नवीन गोयल