- पीपीपी कोआॉर्डिनेटर डा. सतीश खोला ने रिबन काटकर किया शुभारंभ
(Rewari News) रेवाड़ी। राजकीय महाविद्यालय रेवाड़ी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का चतुर्थ सात दिवसीय कैंप का शुभारंभ पीपीपी के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने सैक्टर तीन के कम्युनिटी सेंटर में किया। इसमें 50 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर व दीप प्रज्वलित करके हुई।
कार्यक्रम में विशेष रूप से महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. विजय कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ गजेंद्र यादव व डॉ. अखिलेश कुमार का व्याख्यान हुआ। सात दिवसीय कार्यक्रम में सेक्टर-4 के एकता पार्क की सफाई, वाटर वर्क्स, सैक्टर-4 मार्केट की सफाई और प्रतिदिन विशेष विस्तार व्याख्यान होगा।
इस मौके पर अपने संबोधन में डॉ. सतीश खोला ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) कॉलेज के शैक्षणिक कार्य में नोबेल प्रयोगों में से एक है। यह छात्रों और शिक्षकों के बीच निरंतर सामुदायिक बातचीत के माध्यम से स्वैच्छिक कार्य की भावना को विकसित करता है। वे एनएसएस इकाई में काम के दौरान कुछ सकारात्मक करते हैं। यह हमारे शैक्षणिक संस्थानों को समाज के करीब लाता है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गजेंद्र यादव ने बताया कि एनएसएस की शुरुआत 24 सितंबर, 1969 को हुई थी. यह भारत सरकार के युवा मामलों और खेल मंत्रालय की एक केंद्रीय क्षेत्र योजना है। एनएसएस के बैज में कोणार्क पहिया आठ बार बना होता है, जो दिन के 24 घंटों का संकेत देता है।
Rewari News : मांढैया कलां में विकसित की जा रही व्यवसायिक कालोनी के निर्माण पर चला डीटीपी का पंजा